ठंड को लेकर मुबारकपुर के ग्रामप्रधान रामभवन यादव ने जरूरतमंदों को 500 कम्बल,300 साल व 300 टोपी वितरित किया


बिल्थरारोड ।कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी शरद चौधरी वो ग्राम प्रधान रामभवन यादव ने गरीब असहाय लोगों को 500 कम्बल ,300 साल वो 300 टोपी वितरण किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की हर योजनाओं का का पहुंचाना सबका कर्तव्य है। वहीं ग्राम प्रधान रामभवन यादव ने कहा गरीब असहाय लोगो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। मेरा लक्ष्य है कि हर गरीब को रोटी कपड़ा और मकान मिले। और समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। कम्बल मिलते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर हरिंदर प्रसाद, भोला राजभर, जय कुमार चौहान, रमाकांत यादव, अजय यादव उर्फ आत्मा, मोहन यादव, हरिश्चंद्र यादव, राम अवध यादव, सोनू यादव, डॉ राम कुमार, भूपेंद्र यादव, राम नक्षत्र गुच्ची, वीरेंद्र यादव, सूरजयादव,मुख्तार यादव, डॉ राम भजन, ओम प्रकाश, उमाशंकर यादव, छेदी राजभर, नरसिंह राजभर, गंगा राजभर, दीनानाथ यादव, आदि मौजूद रहे।
