मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्रशासन सक्रिय, 11 जनवरी को सभी बूथों पर होगा विशेष पठन

बिल्थरा रोड।
भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीयर ब्लॉक स्थित डवाकर हाल में मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया गया। यह प्रक्रिया उपजिलाधिकारी शरद चौधरी, तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
प्रशासन ने जानकारी दी कि आयोग के निर्देशानुसार आलेख्य मतदाता सूची 6 जनवरी को प्रकाशित कर दी गई है। इसके बाद मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक निर्धारित की गई है। इस दौरान पात्र नागरिक नाम जोड़ने, नाम हटाने अथवा संशोधन से संबंधित आवेदन कर सकते हैं।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 11 जनवरी को सभी बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा मतदाता सूची का पठन किया जाएगा, ताकि मतदाताओं को सूची से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने नाम, पता व अन्य विवरण अवश्य जांच लें।
किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर निर्धारित समय-सीमा के भीतर संबंधित प्रपत्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ड्राफ्ट मतदाता सूची को तहसील कार्यालय सहित सभी निर्धारित स्थानों पर आमजन के अवलोकन के लिए प्रदर्शित किया गया है।
बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को सूची देखने तथा समय रहते दावा-आपत्ति दर्ज कराने के लिए जागरूक करें। प्रशासन का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया आगामी चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *